After a thrilling Border-Gavaskar Trophy played in Australia, the cricket fraternity’s focus has shifted towards the ongoing Test series between India and England. Eng v India test series should be called Tendulkar Cook trophy because both have highest test runs for their countries,they played a lot against eachother and we know Tendulkar is the biggest legend and we dont have a series named after him. tweeted the former England spinner.
ऑस्ट्रेलिया में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद पूरी दुनिया का ध्यान भारत व इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज पर लगी है। इस टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में मेजबान टीम इंडिया को 227 रन से हार भी मिल चुकी है। अब भारत व इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज को लेकर पूर्व इंग्लिश स्पिनर मोंटी पनेसर ने दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआइ और ईसीबी को एक बेहतरीन सलाह दी है। उन्होंने कहना है कि भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का नाम तेंदुलकर-कुक ट्रॉफी रख देना चाहिए।
#IndiavsEngland #SachinTendulkar #Cook